Home Ghaziabad News बुलंदशहर और नोएडा में दूसरे चरण का मतदान: 793 संवेदनशील बूथ, सुरक्षा...

बुलंदशहर और नोएडा में दूसरे चरण का मतदान: 793 संवेदनशील बूथ, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम


चुनाव को लेकर तैनात सुरक्षाबल
– फोटो : अमित शुक्ला

विस्तार


लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के दौरान 793 संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। इन बूथों पर न केवल अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी, बल्कि सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी पुख्ता रहेंगे। सबसे अधिक बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र में 167 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं।

जिले में बुलंदशहर की पांच विधानसभा और गौतमबुद्धनगर की (सिकंदराबाद और खुर्जा) विधानसभा के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। जिले के कुल 2876 पोलिंग बूथों पर करीब 18 हजार पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। 

मिश्रित आबादी वाले पोलिंग बूथों पर शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए जिले की सातों विधानसभा के 793 पोलिंग बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन पोलिंग बूथों पर राजकीय पुलिस के जवानों के साथ स्पेशल फोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है।

इसके अलावा सुरक्षा के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सबसे अधिक बुलंदशहर विधानसभा में 167 तो सबसे कम खुर्जा विधानसभा में 69 पोलिंग बूथ संवेदनशील की श्रेणी में हैं।

संवेदनशील बूथों की संख्या 

विधानसभा -कुल बूथ -संवेदनशील बूथ

सिकंदराबाद – 433 – 76

खुर्जा – 432 – 69

बुलंदशहर – 429 – 167

स्याना  -408 – 144

अनूपशहर – 437 – 87

डिबाई – 370 – 128

शिकारपुर – 367 – 122

कुल – 2876 – 793

संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल और फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्राथमिकता है। – विवेक मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments