Home Greater Noida News गौतमबुद्ध नगर में राजनाथ सिंह : बोले- मोदी और योगी ने एयरपोर्ट...

गौतमबुद्ध नगर में राजनाथ सिंह : बोले- मोदी और योगी ने एयरपोर्ट का सपना किया पूरा, महेश शर्मा को…


NEWS7NOIDA | मंच पर राजनाथ सिंह

Greater Noida News : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिसाहड़ा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि अगर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना है तो डॉ. महेश शर्मा को बड़ी जीत दिलानी होगी।भारत कमजोर नहीं मजबूत है : राजनाथ सिंह 
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आज दुनिया में बड़े देशों में शुमार किया जा रहा है। वह 2027 तक टॉप 3 देशों में शामिल हो जाएगा। अब भारत कमजोर नहीं बल्कि मजबूत हो चुका है और वह किसी भी आंख उठाने वाले को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है, जिससे पूरा देश गौरवान्वित होगा। आज विदेशी ताकतें भी नजर झुकाकर बात करती हैं।  उन्होंने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने इस परियोजना को प्रस्तावित किया था, लेकिन बाद की सरकारों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन मोदी और योगी ने इस संकल्प को पूरा किया और अब यह एयरपोर्ट लगभग बन चुका है।
वोट डालने का किया आग्रह 
प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि वह लोगों के आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंच पाए हैं। वह एक मास्टर के बेटे हैं और लोगों ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में उन्हें चार मंत्रालयों में काम करने का अवसर मिला है लेकिन वह लोगों का ऋण कभी नहीं चुका सकेंगे। साथ ही डॉ. महेश शर्मा ने जनता से 26 अप्रैल को वोट डालने का आग्रह किया है।ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर जिला प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, पूर्व एमएलसी संतोष शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर विकास चौहान, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष त्रिलोक त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी, अभिषेक शर्मा, आशीष वत्स, मदन चौहान, मान सिंह चौहान, डा. वीएस चौहान, ठाएनपी सिंह, नरेन्द्र प्रधान, मनोज सिसोदिया, विचित्र तोमर, राकेश राणा, सरोज मुंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments